NIFTY ALL TIME HIGH : आज बुधवार को शेयर बाजार में खरीदारों के लिए जबर्दस्त दिन रहा , निफ़्टी फिफ्टी सुबह 21,497.65 पर खुलकर दिन का न्यूनतम स्तर 21,495.80 बनाते हुए दिन का उच्चतम स्तर 21,675.75 तक जाकर नया ALL TIME HIGH बनाया तथा अंत में 213.40 अंकों की बढ़त के साथ 21,654.75 पर बंद हुआ, वहीँ बैंकिंग इंडेक्स NIFTY BANK में भी जमकर खरीदारी हुई। NIFTY BANK सुबह 47,818.50 पर खुलकर दिन का न्यूनतम स्तर 47,806.70 बनाया एवं उसके बाद NIFTY BANK में दिनभर तेजी देखने को मिली और इसने नया ALL TIME HIGH 48,347.65 तक जाने के बाद अंत में 557.35 अंकों की बढ़त के साथ 48,282.20 पर बंद हुआ।
NIFTY FIFTY के इन कंपनियों के शेयरों में हुई जमकर खरीदारी :
- ULTRATECH CEMENT LIMITED के शेयरों में जामकर खरीदारी देखने को मिली। शेयर का भाव 451.30 अंकों यानि 4.50 प्रतिशत बढ़त के साथ 10,469.95 पर बंद हुवा तथा NIFTY FIFTY के सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि पर पहले पायदान पर रहा।
- HINDALCO INDUSTRIES LIMITED के शेयरों में भी जामकर खरीदारी देखने को मिली। शेयर का भाव 24.65 अंकों यानि 4.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 604.50 पर बंद हुवा तथा NIFTY FIFTY के सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि पर दूसरे पायदान पर रहा।
- BAJAJ AUTO LIMITED के शेयरों में भी जामकर खरीदारी देखने को मिली। शेयर का भाव 249.45 अंकों यानि 3.86 प्रतिशत बढ़त के साथ 6,714.00 पर बंद हुवा तथा NIFTY FIFTY के सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि पर तिसरे पायदान पर रहा।
- JSW STEEL LIMITED के शेयरों में भी जामकर खरीदारी देखने को मिली। शेयर का भाव 25.85 अंकों यानि 3.03 प्रतिशत बढ़त के साथ 878.15 पर बंद हुवा तथा NIFTY FIFTY के सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि पर चौथे स्थान पर रहा।
- TATA MOTORS LIMITED के शेयरों में भी जामकर खरीदारी देखने को मिली। शेयर का भाव 20.75 अंकों यानि 2.88 प्रतिशत बढ़त के साथ 740.30 पर बंद हुवा तथा NIFTY FIFTY के सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि पर पांचवें स्थान पर रहा।
NIFTY FIFTY के इन कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली :
- ONGC का शेयर 1.95 अंकों यानि 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 205.40 पर बंद हुआ।
- NTPC LIMITED का शेयर 2.80 अंकों यानि 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 306.80 पर बंद हुआ।
- ADANI ENTERPRISES का शेयर 19.45 अंकों यानि 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,846.00 पर बंद हुआ।
- BRITANNIA INDUSTRIES LIMITED का शेयर 33.95 अंकों यानि 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,202.00 पर बंद हुआ।
- UPL LIMITED का शेयर 3.70 अंकों यानि 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 582.40 पर बंद हुआ।
निफ़्टी फिफ्टी के पचास शेयरों में से कुल 39 कंपनियों शेयर पॉजिटिव में, 10 शेयर कंपनियों शेयर नेगेटिव में तथा एक कंपनी का शेयर का भाव Unchanged रहा।