झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने दिनांक 31.12.2023 क JSSC JPMCCE 2023 (JHARKHAND PARAMEDICAL COMBINED COMPETITIVE EXAM 2023 ) नियमित एवं बैकलॉग की विज्ञापन जारी कर दी है :
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने दिनांक 31.12.2023 को JSSC JPMCCE 2023(JHARKHAND PARAMEDICAL COMBINED COMPETITIVE EXAM 2023 ) नियमित रिक्तियों के लिए कुल 2485 पदों एवं बैकलॉग के कुल 47 पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दी है :
रिक्तियों की विवरणी :
- फार्मासिस्ट: JSSC ने फार्मासिस्ट के कुल 560(नियमित ) एवं 25 (बैकलॉग ) पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है।
- प्रयोगशाला प्रावैधिक : JSSC ने प्रयोगशाला प्रावैधिक के कुल 636(नियमित ) एवं 22 (बैकलॉग ) पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है।
- एक्स-रे तकनीशियन : JSSC ने एक्स-रे तकनीशियन के कुल 116 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है।
- परिचारिका श्रेणी ‘ए ‘ : JSSC ने परिचारिका श्रेणी ‘ए ‘ के कुल 1173 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :
फार्मासिस्ट :
- मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं या मैट्रिक/ 10+2 आई एस सी उत्तीर्ण।
- तकनिकी योग्यता : राज्य सरकार के फार्मेसी स्कूल रांची/पटना अथवा भारत सरकार/राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन फार्मेसी/बी फार्मा उत्तीर्ण।
- अन्य शर्त : झारखण्ड राज्य फार्मेसी निबंधन प्राधिकरण/राज्य फार्मेसी कॉउन्सिल झारखण्ड से निबंधित होना आवश्यक है।
प्रयोगशाला प्रावैधिक:
- मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं या मैट्रिक/ 10+2 आई एस सी उत्तीर्ण।
- तकनिकी योग्यता : राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्था यथा आर एम सी एच रांची/ रिम्स, रांची /पी एम सी एच, पटना/ पी एच आई, पटना /डी एम सी एच, दरभंगा आदि अथवा भारत सरकार/ राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था से प्रयोगशाला प्रावैधिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से जिन्होंने मेडिकल लैब टेक्नीशियन का एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो वे भी प्रयोगशाला प्रावैधिक के उम्मीदवार होंगे।
- अन्य शर्त : झारखण्ड राज्य पारामेडिकल कॉउन्सिल से निबंधित होना आवश्यक ।
एक्स-रे तकनीशियन :
- मान्यता प्राप्त 10+2(विज्ञान) या आई एस सी/ 2010 के पूर्व 10+2 या इंटरमीडिएट / 1994 के पूर्व दसवीं या मैट्रिक उत्तीर्ण।
- तकनिकी योग्यता : आई एस सी/ 10+2(विज्ञान ) में उत्तीर्णता के साथ डी एम आर/ सी टी स्कैन /यु इस जी/ एम आर आई / 2010 के पूर्व 10+2 या इंटरमीडिएट उत्तीर्णता के साथ एक्स रे प्रावैधिक डिप्लोमा/1994 के पूर्व दसवीं या मैट्रिक उत्तीर्णता के साथ एक्स रे प्रावैधिक डिप्लोमा।
- अन्य शर्त : झारखण्ड राज्य पारामेडिकल कॉउन्सिल से निबंधित होना आवश्यक ।
परिचारिका श्रेणी 'ए ' :
- मान्यता प्राप्त 10+2 या आई एस सी(PHY, CHEM ,BIO) उत्तीर्ण।
- तकनिकी योग्यता : 03 वर्ष 06 माह का जी एन एम प्रशिक्षण उत्तीर्ण।
- अन्य शर्त : झारखण्ड नर्सिंग कॉउन्सिल से निबंधित होना आवश्यक ।
वेतनमान :
- फार्मासिस्ट : पे मैट्रिक्स लेवेल-5 रु 29200 -92300/
- प्रयोगशाला प्रावैधिक: पे मैट्रिक्स लेवेल-5 रु 29200 -92300/
- एक्स-रे तकनीशियन : पे मैट्रिक्स लेवेल-5 रु 29200 -92300/
- परिचारिका श्रेणी ‘ए ‘ : पे मैट्रिक्स लेवेल-7 रु 44900 -142400/
उम्र सीमा :
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम :
1.अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग – 35 वर्ष।
2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग -1 एवं पिछड़ा वर्ग -2 (पुरुष ) – 37 वर्ष।
3. महिला :अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग -1 एवं पिछड़ा वर्ग -38 वर्ष
4. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष /महिला ) – 40 वर्ष।