JSSC JTGLCCE 2023 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखण्ड तकनिकी / विशिष्ट योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC JTGLCCE 2023 ) की विज्ञापन जारी कर दी है :
JSSC ने निम्न पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है -
1. सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष
- पद -08
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री।
2. पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष
- पद -26
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री।
3. अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी एवं समकक्ष
- पद -14
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से उद्यान स्नातक/ वानिकी स्नातक / कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री।
4. सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष
- पद -28
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से सांख्यिकी या गणित या अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्री।
5. प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष
- पद -308
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री।
6. निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान
- पद -28
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से विज्ञान ( भौतिकी )/ अभियंत्रण (असैनिक/यांत्रिक /विद्युतिकी /एल्क्ट्रॉनिक्स ) में स्नातक डिग्री।
7. भूतात्विक विश्लेषक
- पद -30
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से बी एस सी (रसायनशास्त्र ) में प्रतिष्ठा की डिग्री।
JSSC CGL Admit card : इस तिथि को जारी होगा JSSC CGL का एडमिट कार्ड
January 19, 2024
No Comments
JSSC CGL ADMIT CARD : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने JSSC CGL के परीक्षा हेतु ADMIT CARD जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी
8. सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष
- पद -46 ( नियमित ) / 02 ( बैकलॉग )
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से बी एस सी सिल्क टेक ( चार वर्षीय डिग्री कोर्स ) (सेरीकल्चर /विभिंग /डाईंग -प्रिंटिंग) की डिग्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से बी एस सी रेशम /कृषि /वानिकी /वनस्पति विज्ञान या जंतु विज्ञान के साथ केंद्रीय रेशम बोर्ड से मलवरी/ नन मलवरी में 15 माह का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।
9. पर्यवेक्षक एवं समकक्ष
- पद -04
- वेतनमान -पे मैट्रिक्स लेवल 6 रु 35400 – 112400/
- शैक्षणिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से हस्तशिल्प में डिग्री स्नातक/डिप्लोमा उत्तीर्ण ।
परीक्षा शुल्क : 100 रूपये / झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रूपये।
न्यूनतम उम्र सीमा : 21 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा :
1.अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग – 35 वर्ष।
2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग -1 एवं पिछड़ा वर्ग -2 (पुरुष ) – 37 वर्ष।
3. महिला :अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग -1 एवं पिछड़ा वर्ग -38 वर्ष
4. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष /महिला ) – 40 वर्ष।
आवेदन समर्पित करने की तिथि :
दिनांक 16.01.2024 से 15.02.2024 तक।