NIFTY FIFTY : NIFTY FIFTY में लगातार पांच दिनों के बढ़त के बाद आज शक्रवार को पहली बार गिरावट देखने को मिली।आज की गिरावट से पहले NIFTY FIFTY में पिछले पांच ट्रेडिंग दिनों में लगभग 800 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। देश का प्रमुख इंडेक्स NIFTY FIFTY आज 21,737.65 पर खुलकर 21,770.30 तक गया जो दिन का उच्चतम स्तर रहा और निचे 21,676.90 तक गिरने के बाद अंत में 47.30 अंकों की गिरावट के साथ 21,731.40 पर बंद हुआ।
वंही बैंकिंग इंडेक्स NIFTY BANK में भी लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद पहली बार गिरावट देखने को मिली। NIFTY BANK आज 48,374.85 पर खुलकर 48,477.70 तक गया जो दिन का उच्चतम स्तर रहा और निचे 48,091.85 तक गिरने के बाद अंत में 216.30 अंकों की गिरावट के साथ 48,292.25 पर बंद हुआ।
साथ ही NIFTY FINANCIAL SERVICES यानि NIFTY FIN भी लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद पहली बार गिरा। NIFTY FINANCIAL SERVICES आज 21,461.50 पर खुलकर 21,523.90 तक गया जो दिन का उच्चतम स्तर रहा और निचे 21,417.40 तक गिरने के बाद अंत में 46.65 अंकों की गिरावट के साथ 21,487.45 पर बंद हुआ।
NIFTY FIFTY के सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वाले पांच शेयर :
- TATA CONSUMER PRODUCTS LIMITED के शेयर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। TATA CONSUMER PRODUCTS LIMITED के शेयर का भाव 48.00 अंकों यानि ( 4.61 %) की बढ़त के साथ 1,089.00 पर बंद हुआऔर यह सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में पहले स्थान पर रहा।
- TATA MOTORS LIMITED के शेयर में भी अच्छीखासी खरीदारी देखने को मिली। TATA MOTORS LIMITED के शेयर का भाव 25.50 अंकों यानि 3.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 779.40 पर बंद हुआऔर यह सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि में दूसरे स्थान पर रहा।
- BAJAJ AUTO LIMITED के शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। BAJAJ AUTO LIMITED के शेयर का भाव 116.70 अंकों यानि 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,820.00 पर बंद हुआऔर यह सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि में तीसरे स्थान पर रहा।
- NESTLE INDIA LIMITED के शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। NESTLE INDIA LIMITED के शेयर का भाव 393.10 अंकों यानि 1.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,643.00 पर बंद हुआऔर यह सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि में चौथे स्थान पर रहा।
- ADANI ENTERPRISES LIMITED के शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। ADANI ENTERPRISES LIMITED के शेयर का भाव 39.15 अंकों यानि 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,849.05 पर बंद हुआऔर यह सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की सूचि में पांचवें स्थान पर रहा।
NIFTY FIFTY के पांच सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर की सूचि :
- BHARAT PETROLEUM CORPORATRION LIMITED के शेयर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। BHARAT PETROLEUM CORPORATRION LIMITED के शेयर का भाव 14.80 अंक यानि 3.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 451.00 पर बंद हुआऔर यह बिकवाली वाले शेयर की सूचि में पहले स्थान पर रही।
- STATE BANK OF INDIA के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिली।STATE BANK OF INDIA के शेयर का भाव 9.70 अंक यानि 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 641.70 पर बंद हुआऔर यह बिकवाली वाले शेयर की सूचि में दूसरे स्थान पर रहा।
- OIL & NATURAL GAS CORPORATION LIMITED के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिली।OIL & NATURAL GAS CORPORATION LIMITED के शेयर का भाव 2.80 अंक यानि 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 205.50 पर बंद हुआऔर यह बिकवाली वाले शेयर की सूचि में तीसरे स्थान पर रहा।
- INFOSYS LIMITED के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिली। INFOSYS LIMITED के शेयर का भाव 20.00 अंक यानि 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,542.65 पर बंद हुआऔर यह बिकवाली वाले शेयर की सूचि में चौथे स्थान पर रहा।
- COAL INDIA LIMITED के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिली। COAL INDIA LIMITED के शेयर का भाव 4.75 अंक यानि 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 376.20 पर बंद हुआऔर यह बिकवाली वाले शेयर की सूचि में पांचवें स्थान पर रहा।